Rahul Gandhi in Aurangabad: 18 अगस्त 2025 को बिहार के गया में राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा (rahul gandhi voter adhikar yatra) के तीसरे दिन हुंकार भरी, दावा किया कि पिछले 4-5 चुनावों में वोट देने वालों के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए। “ऊपर से ऑर्डर” के खिलाफ गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा, “ये गरीबों की लड़ाई है, वोट चोरी रोकेंगे!” इंडिया गठबंधन की इस यात्रा में तेजस्वी यादव समेत नेता ECI की साजिश बेनकाब कर रहे हैं। क्या है “कागज़ नहीं तो वोट नहीं” का सच? देखें और जानें!
