Election 2024 LIVE: राहुल गांधी (rahul gandhi) मां सोनिया (sonia gandhi) की सीट रायबरेली (raebareli lok sabha seat) से चुनाव (election 2024) लड़ रहे हैं। कांग्रेस (congress) ने उनके नाम का ऐलान किया जिसके बाद आज वो नामांकन कर रहे हैं। वहीं, अमेठी (amethi lok sabha seat) से किशोरी लाल शर्मा (kishori lal sharma) को उतारा है। किशोरी लाल (kishori lal sharma) सोनिया गांधी (sonia gandhi) के भरोसेमंद हैं। रायबरेली सीट (raebareli lok sabha seat) पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (bjp) ने कांग्रेस से ही आए दिनेश प्रताप सिंह (dinesh pratap singh) को उम्मीदवार बनाया है। दिनेश प्रताप (dinesh pratap singh) योगी सरकार में मंत्री भी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election) से ठीक पहले दिनेश हाथ का छोड़ बीजेपी (bjp) में आए थे। 2019 के चुनाव में सोनिया गांधी (sonia gandhi) के खिलाफ भी बीजेपी (bjp) ने दिनेश को ही उम्मीदवार बनाया था।