punjab panchayat election 2024: पंजाब पंचायत चुनाव (punjab panchayat chunav) के लिए वोटिंग जोरों पर है। इस चुनाव में EVM के बजाय ballot paper का उपयोग किया जा रहा है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पारंपरिक तरीके से की जा रही है। मतदान केंद्रों पर लोग लगातार पहुंच रहे हैं और अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुन रहे हैं। आज शाम तक Punjab Panchayat Election result घोषित होने की उम्मीद है, जो कि राज्य के भविष्य की पंचायतों की संरचना तय करेगा। चुनावों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखी जा रही है, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि किस पार्टी या उम्मीदवार को जीत मिलती है।