Punjab, Jalandhar West By Election Result 2024, Punjab, Jalandhar West UP Chunav Result 2024 LIVE: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे। 1.72 लाख वोटर्स वाली इस सीट पर 51.30 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज इस सीट पर सुबह कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। उपचुनाव में आप ने मोहिंदर भगत, बीजेपी की तरफ से शीतल अंगुरल और कांग्रेस की सुरिंदर कौर को प्रत्याशी बनाया गया था, जबकि बसपा ने यहां उपचुनाव में बिंदर कुमार को प्रत्याशी बनाया है, जिन्हें शिरोमणि अकाली दल का समर्थन मिला है। लोकसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 3 सीटें जीतीं थीं, जबकि कांग्रेस ने 7 सीटें जीतीं थी। शिरोमणि अकाली दल ने इस चुनाव में एक सीट जीती थी। बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी। ऐसे में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए शीतल अंगुरल के सामने चुनौती बीजेपी के लिए चुनावी लिहाज से मोमेंटम सेट करने की भी है।