Punjab Election 2022: अब अलग से देना होगा डिजिटल प्रचार पर हुए खर्चे का ब्योरा, अर्चना गौतम का “हिन्दू महासभा” को जवाब।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मंगलवार को घोषणा की कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान (Bhagwant Mann) पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। मान ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप के सत्ता में आने पर वह जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे और राज्य को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करेंगे। निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पांच राज्यों में आगामी चुनावों

में डिजिटल प्रचार पर खर्च किए गए धन की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों के चुनावी खर्च वाले खंड में एक नया कॉलम जोड़ा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस चुनावी महासमर में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट को लेकर सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है। इस सीट से कांग्रेस की तरफ से अर्चना गौतम मैदान में हैं। अर्चना गौतम (Archana Gautam) के चर्चाओं के आने के पीछे उनकी वायरल तस्वीरें हैं।

और पढ़ें