Election 2024: कांग्रेस (congress) नेता प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने राजीव गांधी (rajeev gandhi) पर की गई टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी (pm modi) की आलोचना की. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रैली (congress rally) में बोलते हुए उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी (rajeev gandhi) के अंतिम संस्कार का जिक्र किया। उन्होंने अपने दादा, पूर्व प्रधान मंत्री, राजीव गांधी (rajeev gandhi) की अंतिम संस्कार की कार्यवाही को भी याद किया। उनका भाषण पीएम मोदी (pm modi) की हालिया टिप्पणी के बाद आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजीव गांधी (rajeev gandhi) ने अपनी मां की संपत्ति तक पहुंच हासिल करने के लिए विरासत कानूनों में संशोधन किया था।