Prashant Kishor: प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. उन्होंने बताया कि वे चुनावी सलाह के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस लेते हैं. सुनिए बेलागंज (belaganj) में एक कार्यक्रम में किशोर ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के सामने कहा कि लोग उनसे अक्सर पूछते हैं कि वे अपने अभियानों के लिए पैसा कहां से जुटाते हैं. इस पर उन्होंने बताया “मेरी रणनीतियों पर दस राज्यों की सरकारें चल रही हैं. आपको क्या लगता है कि मुझे अपने अभियान के लिए तंबू और छतरियां लगाने के लिए पैसे नहीं होंगे? बिहार में मेरी फीस जैसी फीस किसी ने आज तक नहीं सुनी होगी.” इस बयान ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया.