Bihar Elections 2025: प्रशांत किशोर ने बिहार में समाजवाद और सामाजिक न्याय की अवधारणा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि बिहार में पिछले 35 वर्षों में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के नेतृत्व में तथाकथित सामाजिक न्याय की सरकारों ने शोषित वर्गों को कोई ठोस लाभ नहीं पहुंचाया। उन्होंने जातीय जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि दलित, अति पिछड़े और मुस्लिम समुदायों के केवल 3-7% बच्चे ही 12वीं कक्षा पास कर पा रहे हैं, जिससे आरक्षण का लाभ भी बेकार हो रहा है। किशोर ने लालू और तेजस्वी यादव को “वंशवादी” बताते हुए समाजवाद के मूल सिद्धांतों के खिलाफ होने का आरोप लगाया, क्योंकि समाजवाद में वंशवाद की कोई जगह नहीं।