Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (farooq abdullah) ने पुंछ की आतंकी घटना को याद करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने (farooq abdullah) कहा कि, “खुद गवर्नर ने कहा कि वो गाड़ी 3 हफ्ते से घूम रही थी और जब वो गाड़ी वहां पर पहुंची तो बेगुनाह गाड़ियों में शहीद हो गए.” साथ ही उन्होंने भारत की धर्म निरपेक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, “ये आजाद मुल्क है… मगर आजाद मुल्क नहीं रहेगा अब…” सुनिए क्या बोले उमर और फारूक अब्दुल्ला (farooq abdullah)