पीएम मोदी इन दिनों पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं….वोटिंग से चार दिन पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है…. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ओरिजनल है तो AAP उसकी फोटो कॉपी है… एक ने पंजाब को लूटा है तो दूसरे ने दिल्ली को… ये दोना ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है…. पंजाब की जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।