Lok Sabha Elections से पहले बीजेपी (BJP) नेताओं द्वारा चलायी जा रही ‘मोदी (PM Modi) का परिवार’ मुहीम पर बात करते हुए कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि, “अगर 140 करोड़ जनता इनका परिवार होती…वो कहते हैं न भारत (India) मेरा परिवार है, तो इतना अन्याय क्यों होता? पिछले 10 साल तो अन्याय काल हुआ है..अपने ही परिवार से अन्याय…? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार बताने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर मंगलवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके शासन का पिछला दशक लगातार मुद्दों के कारण जैसे Demonetization, Berozgari, Inflation और Polarization उनके अपने परिवार (नागरिकों) के लिए “अन्याय काल” रहा है। ”