PM Modi Interview LIVE: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए वादों के दांव चले जा रहे हैं, एक-एक सीट (lok sabha seat) पर रणनीति की बिसात बिछाई जा रही है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (bjp) ने ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया है। विपक्षी कांग्रेस नरेंद्र मोदी (narendra modi) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) (nda) को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही है। आप देख रहे हैं- लोकसभा चुनाव (lok sabha election) से पहले PM मोदी का इंटरव्यू (pm modi interview)।