Loksabha Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 04 अप्रैल को बिहार के जमुई में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में बने रहने की कसम खाई। उन्होंने कहा, “वो तो झूठ-मुठ का हम बीच में एक बार साथ कर लेंगे, तो आज वो बात करेगा।” तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दिन के लिए लोग मेरे साथ आए। एक बार हम गलती से उसको कुछ दिन के लिए लाए। अब वह सब जगह घूम-घूमकर कहा रहा है कि सारा काम हम किए। हम आपको भरोसा दिलाते है कि हम अब कहीं नहीं जाएंगे।