राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा को नीतीश कुमार ने किया खारिज, बोले -ऐसी कुछ नहीं,ये अफवाह है

UP ELECTION 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के 12 के बाद इंटर वाले बयान पर पलटवार किया है.. उन्होंने कहा कि इनके धोखे में मत आना आप लोग ये अभी 12 वीं के बाद इंटर करा रहे हैं… सत्ता में आ गए तो 12वीं के बाद 10वीं कराने लगेंगे….