Nitish Kumar on Narendra Modi & Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई में उतर रही बीजेपी (BJP) को रोकने के लिए कांग्रेस (Congress), राजद (RJD) और टीएमसी (TMC) समेत तमाम विपक्षी दल जहां एक होकर एनडीए (NDA) को हराने की योजना बहना रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) , अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से उलट जेडीयू (JDU) प्रमुख और बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार अलग ही खिचड़ी पका रहे हैं। राजनीतिक पंडितों की मानें तो सुशासन बाबू देश का प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) बनने का ख्वाब हकीकत में बदलना चाहते हैं। मगर पाटलीपुत्र से दिल्ली को चुनौती देने के क्रम में नीतीश, चाणक्य (Chanakya) और चंद्रगुप्त (Chandragupta) दोनों खुद ही बनने की फिराक में नजर आ रहे हैं। 23 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
