NDA Meeting: Pawan Khera ने Narendra Modi के शपथ ग्रहण पर क्या कहा, BJP पर कसा तंज

NDA Meeting: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने NDA पर हमला बोलते हुए कहा है कि NDA का फुल फॉर्म ‘नायडू डिपेंडेंट अलायंस’ और ‘नीतीश डिपेंडेंट अलायंस’ हो गया है। उनको कहिए अहंकार के घोड़े से उतर जाएं, मौजूदा 17 कैबिनेट मंत्री हार चुके हैं।