Assembly Elections 2022: उत्तराखंड में आमने-सामने होंगे गुरु-चेले, हरीश रावत और रंजीत सिंह की टक्कर

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के आरोपों पर अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रतिक्रया दी है। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इन बातों का पंजाब की तरक्की से क्या लेना? उन्हें अमृतसर लेकर जाओ और झटके लगवाओ। पांच साल तक वे वह चुप क्यों थे? सो रहे थे क्या? सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गणतंत्र दिवस पर

बुधवार को सभी देशवासियों का संविधान को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की रक्षा और सम्मान के लिए हम हर त्याग करने को तैयार हैं। उत्तराखंड में इस बार विधानसभा चुनाव में गुरु और चेले आमने-सामने होंगे। कुमाऊं मंडल की रामनगर विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के मुख्य संयोजक हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपने चेले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत (RANJEET SINGH RAWAT) की उम्मीदें ध्वस्त कर दी हैं। बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का कहना है कि जब तक वे बीजेपी को सत्ता से उखाड़ कर फेंक नहीं देते, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

और पढ़ें