MP Elections 2023: ओपिनियन पोल में वोट शेयर के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 46.33 प्रतिशत, कांग्रेस को 43.24 प्रतिशत मिल सकता है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स पोल (India TV CNX Poll) में क्षेत्रवार सीटों का अनुमान इस प्रकार है –51 सीटों वाले बाघेलखंड में बीजेपी को 29 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें और ‘अन्य’ को एक सीट मिल सकती है।
