MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Election 2023) के लिए चुनावी प्रचार अब लगभग आखिरी दौर तक जा पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हों या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) हों या फिर राजस्थान के वरिष्ठ युवा नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot)। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (MP Election) होना है। इससे पहले सभी सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं। जहां एक तरफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने युवाओं से पूछा कि आपको कैसा प्रदेश चाहिए? उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के भविष्य की है…। ये नौजवान राज्य का निर्माण करेंगे। मध्य प्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं। वे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का भविष्य कैसे तय करेंगे, जब उनका खुद का ही भविष्य अंधकार में है।” वहीं दूसरी तरफ शिवराज की रैली में क्या हुआ, सुनिए.