MP Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव(election 2023) के लिए प्रचार करने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) पहली बार दमोह आई हैं। वह जिले की चार विधानसभा सीटों(mp election 2023 news) के लिए आम सभा को संबोधित कर रही हैं। वहीं कमलनाथ(kamal nath speech) ने कहा, कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री(cm shivraj singh) था, चाहता तो मैं भी सौदा कर सकता था। कांग्रेस(congress) प्रमुख ने मंच से कहा कि 17 तारीख का चुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है।