MP Election 2023 Live: छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट(rajnagar vidhan sabha seat) पर वोटिंग से एक दिन पहले देर रात्रि में हिंसा हुई. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा(Vikram Singh Nati Raja) पर जानलेवा हमला किया गया. बचाने आए उनके ड्राइवर पर हमलावरों ने गाड़ी चढ़ा दी और धारदार हथियारों से हमला किया. इस दौरान फायरिंग हुई. इस हिंसा में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या का आरोप बीजेपी(bjp) प्रत्याशी के समर्थकों पर है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मतदान से पहले शुक्रवार तड़के भाजपा और कांग्रेस(congress) समर्थकों के बीच झड़प के दौरान एक पार्षद की कथित तौर पर मौत हो गई। मृतक की पहचान खजुराहो के मंजूर नगर गांव के निवासी सलमान खान के रूप में हुई, जिसे कथित तौर पर भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया(arvind pateriya chhatarpur) और उनके समर्थकों से जुड़े वाहनों ने कुचल दिया था। घटना के वक्त पीड़ित के साथ छतरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा(Vikram Singh Nati Raja) भी थे।