MP Election 2023: मध्य प्रदेश(madhya pradesh election) में इस बार रिकॉर्ड मतदान(mp election voting) हुआ है। इस बार करीब 77 फीसदी लोगों ने वोटिंग की है। इसने(election 2023) पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस बार मध्य प्रदेश में 76.55 फीसदी वोटिंग हुआ है। यह पिछले चुनाव से भी एक फीसदी अधिक है। इस बार महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। बीजेपी इसे लेकर खासी उत्साहित है। दूसरी तरफ कांग्रेस बंपर वोटिंग को बदलाव का संकेत करार दे रही है। 2018 में मध्यप्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक 75.63 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव में बीजेपी की 109 और कांग्रेस की 114 सीटें आई थी। हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलने के बाद एमपी में बीजेपी की सरकार आ गई थी।