MP Election 2023 Voting: मध्य प्रदेश में मतदान शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा (BJP) के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष और छिंदवाड़ा (Chindwara) से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ (Kamalnath) ने मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाल दिया है। कमलनाथ ने कहा कि लोग केवल सच्चाई का साथ देंगे।