MP Election 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों(mp election 2023) पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव(election 2023) में आज राज्य के 5.6 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव आयोग(election commission of india) की ओर से चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस(congress vs bjp) और बीजेपी दोनों ही दलों के दिग्गजों ने अपना मत डाला है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने वोट डाला तो इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मतदान किया। जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी वोट डाले।
