BSP Plan on Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election 2023) और राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Election 2023) के बाद सारे देश की निगाहें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) पर जा टिकेंगी। मगर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत सभी राजनीतिक दलों ने आम चुनावों (General Elections) की तैयारी अभी से शुरु कर दी है। बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने लोकसभा के रण के लिए खास तैयारी की है। मगर बहन जी के इस प्लान के बाद बसपा का टिकट हासिल करना काफी मुश्किल हो जाने वाला है।