Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का ‘मुजरा’ वाला बयान (pm modi mujra speech) इस समय राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में बना हुआ है. इसको लेकर विपक्षी दल पीएम मोदी (pm modi) को निशाने पर लिए हुए हैं. इस बीच हाल ही में राजद (rjd) नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने पीएम मोदी (pm modi) को उनके ही बयानों को लेकर घेरने की कोशिश की है.