IManoj Jha on Election Commission: 18 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित विपक्षी प्रेस कॉन्फ्रेंस (manoj jha press conference) में राजद सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग बीजेपी के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है और वोटर अधिकार यात्रा को नाकाम करने के लिए जानबूझकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। झा ने कहा कि आयोग ने बिहार में मतदाता सूची की गड़बड़ियों पर कोई जवाब नहीं दिया और संवैधानिक नैतिकता की अनदेखी की। उन्होंने आयोग में भरोसे की कमी और संभावित महाभियोग की बात उठाई, साथ ही विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया।