Mainpuri By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP Upchunav) है सपा सांसद और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा, “उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं न कहीं हलचल मची हुई है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है.” उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में अगर कोई सबसे चालू पार्टी है, तो वो है बीजेपी, क्योंकि वो जानती है कि लोगों का ध्यान कैसे भटकाना है।