Maratha Reservation Protest: ‘सभी मराठों के लिए पूर्ण आरक्षण’: सीएम(cm eknath shinde) के फोन कॉल के बाद मनोज जारांगे(manoj jarange)-पाटिल ने दोहराया रुख, मराठा आरक्षण(maratha aarakshan) की मांग को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति(maharashtra तेज हो गई है. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे(manoj jarange) आरक्षण की मांग पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. आंदोलन को लेकर तमाम दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. आरक्षण(maharashtra reservation) की मांग को लेकर महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं हुई. इसी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(eknath shine) ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. क्या बोली शिंदे सरकार(eknath shinde)। देखिये वीडियो
