Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा,–“लोकतंत्र में जनता भगवान होती है। 30 से ज़्यादा सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी हारी है लेकिन चुनाव अधिकारियों को डरा-धमका कर बहुमत हासिल किया गया है।” शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी की हार की वजह अहंकार था। राउत ने कहा,”रावण अहंकारी था इसलिए भगवान राम ने उसका वध किया, आज वही अहंकार राम के नाम पर चल रहा था,जनता ने अहंकार को रोक दिया है। पूरी तरह से पराजित नहीं हुआ है वो काम अब आरएसएस को करना पड़ेगा।”