Maharashtra Govt Formation BJP Meeting News : महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की अहम बैठक हुई। बैठक में शिवसेना नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे मौजूद थे। हालांकि, इस हाई-प्रोफाइल बैठक के बाद भी
मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस बरकरार रहा। अब सभी की नजरें आज मुंबई में होने वाली अहम बैठक पर हैं, जहां महाराष्ट्र के नए सीएम का चेहरा सामने आ सकता है। बीजेपी और शिवसेना नेताओं के बीच चल रही चर्चा में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई की बैठक में सरकार गठन और विभागों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। क्या शिंदे दिल्ली जाएंगे? क्या फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे? या अजित पवार को मिलेगा कोई बड़ा जिम्मा? इन सवालों के जवाब अब कुछ घंटों में मिल सकते हैं।
… और पढ़ें