Jharkhand Election Dates: चुनाव आयोग ने आज झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा वहीं, 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। आइये जानते हैं झारखंड की किस विधानसभा सीट पर किस चरण में वोटिंग होगी। पहले चरण में राज्य की जिन सीटों पर वोट 13 नवंबर को डाले जाएंगे उनके नाम हैं- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी)।
