Maharashtra Elections के बीच Yogendra Yadav पर पर हुए हमले के लिए VBA कार्यकर्त्ता ज़िम्मेदार?

Yogendra Yadav Ki Pitai: अकोला (Akola) में योगेंद्र यादव पर हुए हमले (Yogendra Yadav Par Hamla) पर बोले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav). योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि अकोला (Akola) में मुझ पर और मेरे साथियों पर जो हमला हुआ वह लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले व्यक्ति के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो अभियान (Bharat Jodo Abhiyan) के विदर्भ दौरे पर हम ‘संविधान की

रक्षा और हमारा वोट’ विषय पर सम्मेलन कर रहे थे. इसी दौरान मुझे बोलने से रोकने के लिए भीड़ मंच पर चढ़ गई. उन्होंने कहा कि स्थानीय साथियों ने घेरा बनाकर मेरी सुरक्षा की. पुलिस के आने के बाद भी उपद्रवी तोड़फोड़ करते रहे.

और पढ़ें