Maharashtra Election: बीवीए ने आरोप लगाया है कि तावड़े (vinod tawde) के पास मौजूद बैग में एक डायरी थी जिसमें 15 करोड़ रुपये के बंटवारे का जिक्र था. वसई-विरार से बीवीए विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े मतदाताओं में पैसे बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये नकद लेकर होटल पहुंचे थे. इलेक्शन कमीशन ने इन आरोपों का संज्ञान लेते हुए विनोद तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर लगे नकदी बांटने के आरोपों को लेकर हमला बोला। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह “नोट जिहाद” है. उद्धव ने तंज कसा कि बीजेपी और अजित पवार की सरकार “पैसे बांटो और चुनाव जीतों” की नीति अपना रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील की कि वे अपनी आंखें खोलकर फैसला करें.