Shaina NC vs Arvind Sawant: शायना एनसी की उम्मीदवारी पर यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने तंज कसते हुए कहा कि वह जिंदगीभर बीजेपी में रहीं और टिकट शिंदे सेना से मिला। मगर यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है। उनके इस बयान को शायना एनसी ने महिला अस्मिता से जोड़ते हुए पलटवार किया।