Maharashtra Election 2024: महा विकास अघाड़ी (maha vikas aghadi) में सीट बंटवारे पर शिवसेना (ubt) के सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने कहा, “मैंने सुबह मुकुल वास्निक से बात की है। आज मैं राहुल गांधी (rahul gandhi) से भी बात करूंगा और सीट बंटवारे के pending निर्णय को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। कई सीटों पर निर्णय ले लिए गए हैं। कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर निर्णय नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना इस गठबंधन (congress ncp shiv sena gathbandhan) में हैं, समाजवादी पार्टी (samajwadi party) और भारतीय किसान श्रमिक पार्टी (पीडब्ल्यूपी) भी हैं। महाराष्ट्र के अधिकांश नेता निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें बार-बार दिल्ली को सूची भेजनी पड़ती है। अब वह समय बीत चुका है। हम चाहते हैं कि यह निर्णय जल्द से जल्द लिया जाए। एनसीपी (ncp) और शिवसेना (shiv sena) के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है, न ही कांग्रेस (congress) में, लेकिन कुछ सीटों पर सभी तीन पार्टियों का दावा है… नाना पटोले हमारे सहयोगी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर समस्या है, जो हल हो जाएगी।