Mumbai University Election: शिवसेना (Shiv Sena UBT) नेता संजय राउत (Sanjay ने कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) एक बहुत ही बड़ी ऐतिहासिक संस्था है। देश में मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) की अपनी एक खास पहचान है। पिछले 2 साल से भाजपा और यहां के मुख्यमंत्री इस चुनाव को नहीं होने देने की कोशिश में लगे हुए थे। 2 बार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भी, डर के कारण सरकार और एबीवीपी (ABVP) चुनाव को टालते रहे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव हुआ, और पूरे पैनल पर शिवसेना (Shiv Sena) ने जीत हासिल की।