Maharashtra Elections 2024: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Munagtiwar) ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “विनोद तावड़े (Vinod Tawde) राष्ट्रीय महासचिव हैं। क्या वह वार्ड स्तर पर पैसे बांटने जाएंगे? ऐसे दावे पूरी तरह बेतुके हैं।” इसी बीच, शेखर घाडगे ने बताया, “हमें रात 11:30 बजे जानकारी मिली कि कुछ बीजेपी और बहुजन विकास अगाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता एक जगह जमा हुए हैं। मैंने तुरंत पुलिस स्टेशन के P सर को जानकारी दी और अपनी टीम वहां भेजी। पांच मिनट में हमारी टीम और 8-10 मिनट में एसीपी भी मौके पर पहुंच गए। ऊपरी मंजिल पर बीजेपी (BJP) के लोग थे और निचली मंजिल पर BVA के। वहां से पैसे और कुछ डायरियां जब्त की गईं। हमने रिप्रेजेंटेटिव्स ऑफ पीपल्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत दो केस दर्ज किए हैं। तीसरा केस अवैध प्रेस कॉन्फ्रेंस (Congress) को लेकर दर्ज किया जा रहा है। घटना पर तुरंत एक्शन लिया गया और पांच मिनट के अंदर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) भी मौके पर पहुंच गई। वहां कोई झगड़ा नहीं हुआ, क्योंकि पुलिस प्रशासन समय पर पहुंच गया।” आगे जानने के लिए वीडियो देखें।