Sharad Pawar Votes in Baramati: शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को वोट डालने के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) पर जमकर हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि उन्हें कई सालों तक सत्ता मिली। चार बार उप मुख्यमंत्री रहे। उन्हें कई सालों तक मंत्री पद मिला। उनके साथ क्या अन्याय हुआ..? पवार ने कहा कि युगेंद्र पवार (Yogendra Pawar) नए शख्स हैं। उन्हें एक मौका मिलना चाहिए। पत्रकारों ने अजित पवार की ओर से की गई सभा का जिक्र किया गया। इसमें आशा पवार का लिखा एक पत्र पढ़ा गया था। इसमें कहा गया कि अजित पवार के साथ गलत हुआ। इस बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि उन्हें (अजित पवार) कई सालों तक सत्ता मिली। चार बार उप मुख्यमंत्री रहे। उन्हें कई सालों तक मंत्री पद मिला। उनके साथ क्या अन्याय हुआ..? पवार ने कहा कि युगेंद्र पवार नया चेहरा हैं। उन्हें एक मौका मिलना चाहिए।