Maharashtra Elections 2024: आज महाराष्ट्र में मतदान हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज का चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सभी जनता से अपील करता हूं कि वे हर हाल में वोट डालें और अपने मौलिक अधिकार का उपयोग करें।” गडकरी ने कहा, “बीजेपी के लिए माहौल सकारात्मक है। मैंने पूरे महाराष्ट्र में 80 से ज्यादा सभाएं की हैं और मुझे विश्वास है कि हम यहां अच्छे बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे। यह चुनाव महाराष्ट्र के विकास के लिए बेहद अहम है। केंद्र और राज्य में पिछले 10 सालों से बीजेपी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अब सबसे जरूरी है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करें और राज्य को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।”