Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (maharashtra chunav) करीब हैं, और पार्टियों के बीच गठबंधनों की खींचतान के साथ ही महिला मतदाताओं को लुभाने की होड़ मची हुई है। लोकसभा चुनावों में जमीन खोने के बाद, बीजेपी (bjp) की अगुवाई वाली महायुति (mahayuti) सरकार ने ‘लड़की बहिन योजना’ (ladki bahini yojana) शुरू की है, जिसमें 21 से 65 साल की महिलाओं को, जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, हर महीने 1,500 रुपये देने का वादा किया गया है। यह योजना करीब दो करोड़ महिला मतदाताओं को लक्ष्य कर रही है, जो चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभा सकती हैं। वहीं, विपक्षी एमवीए ने 3,000 रुपये प्रति माह का वादा कर मुकाबला और तेज कर दिया है। लेकिन इन वादों के बीच महिला मतदाता क्या सोचती हैं? यहां की महिलाएं अपनी चिंताएं और वे मुद्दे सामने रख रही हैं, जो इस चुनाव में राजनीति की दिशा को बदल सकते हैं।