Maharashtra Elections 2024: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर महाराष्ट्र और नागपुर के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कई बड़े प्रोजेक्ट्स, जैसे एयरबस-टाटा और वेदांता-फॉक्सकॉन, जो महाराष्ट्र में आने चाहिए थे, उन्हें फडणवीस-शिंदे सरकार के दौरान गुजरात भेजा गया। ठाकरे ने पूछा कि अगर फडणवीस नागपुर और विदर्भ के लिए नहीं लड़ रहे हैं, तो आखिर किसके लिए लड़ रहे हैं?