Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी दफ्तर पर जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुंबई बीजेपी दफ्तर पर मिठाई मंगाई गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी (bjp maharashtra seat) पचास सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना (shiv sena) को 27 सीटों पर बढ़त है। अजित पवार (ajit pawar) की एनसीपी २२ सीटों पर आगे है। नाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों में महायुति काफी आगे चल रही है। बीजेपी बीस सीटों पर, शिवसेना चौदह सीटों पर और एनसीपी ग्यारह सीटों पर आगे है ।