Maharashtra CM Oath: Devendra Fadnavis CM बने, RSS में खुशी; नाम पर मुहर के 5 बड़े कारण | Jansatta

Maharashtra New CM Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), जिन्होंने राजनीति में अपनी जगह बचपन से ही बनानी शुरू की, आज महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति का एक अहम चेहरा बन चुके हैं। उनके पिता, गंगाधर राव फडणवीस, आरएसएस (RSS) और जनसंघ से जुड़े हुए थे। 1975 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी सरकार द्वारा जेल भेजे जाने की घटना ने युवा देवेंद्र के मन पर गहरी छाप छोड़ी। देवेंद्र फडणवीस

ने अपने करियर की शुरुआत नागपुर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेटर (Indra Corporator) के तौर पर की। केवल 27 साल की उम्र में वे नागपुर (Nagpur) के सबसे युवा मेयर बने। यह उपलब्धि उनके नेतृत्व और आरएसएस से जुड़े उनके मजबूत रिश्तों की झलक देती है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने पहली बार महाराष्ट्र में अपने दम पर 122 सीटें जीतीं। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बने और उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स जैसे मुंबई मेट्रो, नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग और जलयुक्त शिवार अभियान ने महाराष्ट्र में विकास की नई इबारत लिखी। उनकी छवि एक ईमानदार और साफ-सुथरे नेता की बनी रही, जिन पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।

#eknathshinde #devendrafadnavis #maharashtracm #maharashtrapolitics #maharashtraelection2024 #oathceremony #maharashtra #bjp

और पढ़ें