Maharashtra CM Live: “एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुख्यमंत्री पद दें”, शिवसेना (Shivsena) अपनी मांग पर अड़ी!**
महाराष्ट्र में सरकार गठन की हलचलें तेज हो गई हैं, और पूरे राज्य की नजरें इन गतिविधियों पर टिकी हुई हैं। इस पेज को बार-बार रिफ्रेश करते रहें ताकि हर छोटी-बड़ी खबर से आप अपडेटेड रहें। राज्य में महायुती (Mahayuti) को बहुमत मिल चुका है, जिसके चलते राज्य की गद्दी पर फिर से महायुती का मुख्यमंत्री बैठने वाला है। शिंदे (Shinde) से मुलाकात के बाद गिरीश महाजन ने कहा, “एकनाथ शिंदे पिछले कुछ दिन से बीमार थे, इसलिए मैं उनसे मिलने आया था। कोई नाराजगी नहीं है. हम एक घंटे तक साथ बैठे और बातचीत की। उन्होंने 5 दिसंबर की तैयारियों पर भी चर्चा की और मैंने भी कुछ विचार साझा किए. हमें राज्य के लोगों के लिए बहुत काम करना है. हम जनता लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं। ”