MP Election 2023: किसानों के कर्ज फिर से माफ करेंगे। 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगा। 200 यूनिट बिजली हाफ दर पर मिलेगी। पुरानी पेंशन फिर से लागू करेंगे। 5 हार्स पावर बिजली किसानों को मुफ्त मिलेगी। गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह खाते में मिलेंगे। यहां खड़े होकर मैं सिर्फ वो बातें करना चाहती हूं कि जो सच है। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपका है, ये प्रदेश आपका है, ये भविष्य आपका है तो जिम्मेदारी भी आपकी है कांग्रेस पार्टी भी आपकी है, हम सब भी आपके हैं। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसे हल्के में मत लीजिए। संविधान ने आपको बड़ी शक्ति दी है। अब बहुत देख लिया है, टीवी में भाषण सुन लिए हैं। अखबार में इस्तिहार देख लिए हैं। लेकिन जमीन पर नहीं है। हर नेता को स्पष्ट कर दीजिए जब तक जमीन पर नहीं उतारेंगे, तब तक आपका वोट नहीं मिलेगा।