Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने कहा, “रामायण की एक कथा आपको मालूम होगी जहां अहिरावण ने चाल चली और भगवान राम तथा लक्ष्मण का अपहरण कर लिया. छल से दोनों को पाताल लोक लेकर गए और फिर हनुमान जी उन्हें लेने पाताल लोक गए. अहिरावण को हराया फिर भगवान राम और लक्ष्मण को वापस लेकर आए.