MP Election 2023: मुख्यमंत्री बनने के लिए 2019 में उपचुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट (Chhindwara Vidhan Sabha) जीतने से पहले कमल नाथ (Kamal Nath) लगभग 40 साल तक छिंदवाड़ा से सांसद रहे थे. कमलनाथ (Kamal Nath) ने भाजपा के युवा उम्मीदवार बंटी साहू को हराया था. बंटी वह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे कई लोग असंभव कहते हैं. कमलनाथ के बेटे और वर्तमान छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने News18 को बताया कि ‘कमलनाथ यहां के लोगों के दिल में हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने छिंदवाड़ा का विकास किया है और अपना पूरा जीवन यहां के लोगों को समर्पित कर दिया है, यह एक आदर्श जिला है.’ उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि 2018 की तरह छिंदवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा और कमल नाथ जीतेंगे और जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगे.