CV Ananda Bose News: पश्चिम बंगाल (west bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (cv anada bose) ने राजभवन की कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न ( west bengal women harassment) के आरोपों से इनकार किया है। राजभवन ने एक बयान में कहा आरोपों को इंजीनियर्ड नैरेटिव करार दिया है। सीवी आनंद बोस (cv ananda bose) की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी लाभ चाहता है, तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दें। उससे पहले TMC ने राजभवन में महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं, जानें क्या है पूरा मामला.
