Bihar Politics: पप्पू यादव (pappu yadav) ने कहा कि हमारी कोशिश है किसी भी कीमत पर सीमांचल और मिथिलांचल में भाजपा (bjp) रोका जाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने 17 महीने तक काम किया और भरोसा बनाया। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने दिल जीता और लोगों को आशा दी। उन्होंने (pappu yadav) कहा कि हम सभी लोग मिलकर सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) ही नहीं जीतेंगे, बल्कि 2025 में बिहार विधानसभा (bihar vidhan sabha) का चुनाव भी जीतेंगे। राजद (rjd) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) और पार्टी नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) के साथ अपनी मुलाकात पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (pappu yadav) ने कहा, ‘लालू यादव (lalu yadav) और मेरे बीच कोई राजनीतिक संबंध नहीं हैं, यह पूरी तरह से एक भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि कल हम सभी एक साथ बैठे।